Skip to main content

George Harrison's Song: A Metaphor for Life

'मंजिल तक पहुँचने के कई अलग-अलग रास्ते हो सकते हैं, हो सकता है एक रास्ते से मंजिल पाने में बरसों लग जाये और वहीं दूसरे मार्ग से वो कुछ ही दिनों में हासिल हो जाये...' जब जॉर्ज हैरिसन के गीत 'देहरादून' की ये लाइन सुनो तो समझ आ जाता है कि वो सिर्फ सड़क की बात नहीं कर रहे, बल्कि उसके बहाने ज़िंदगी के बारे में बोल रहे हैं; देहारादून उनके लिए कोई शहर नहीं बल्कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा का एक पड़ाव है।

जब १९६८ में बीटल्स ने खुद को खोजने और पाने की इच्छा से ऋषिकेश में अपना समय बिताया तो उन्होने कई गीत रचे, कुछ कहते हैं तैंतीस गीत थे तो दूसरे अनुमान अड़तालीस की बात करते हैं, लेकिन जो एक बात खुद 'द बीटल्स' के सदस्यों ने मानी थी तो वो यही कि ऋषिकेश में बिताया उनका समय - उनकी रचनात्मकता का शिखर था; वो प्रकृति की गोद में बैठे, दैवीय वातावरण में सांस लेते हुए एक के बाद एक गीत रचते चले गए.... और उसी समय जॉर्ज हैरिसन ने 'देहरादून' रचा। ये गीत कभी किसी एल्बम का हिस्सा नहीं रहा, संभवतः हैरिसन के सनातन की ओर झुकाव ने इस रत्न को अलग ही रहने दिया।

Dehradun Song by George Harrison of The Beatles
गीत धीरे-धीरे बह रहा है, 'रास्ते पर बहुत से लोग नजारों का आनंद उठा रहे हैं और वहीं कुछ दूसरे अपनी चुनौतियों से जूझते हुए अपने अधिकारों को तलाश रहे हैं'। दो लोगों के जीवन कभी भी एक से नहीं होते, कुछ तो उस यात्रा में आनंद उठाते हैं और कुछ अपनी राह बनाने को उससे जूझते चले जाते हैं; तो क्या वो आनंद लेने वालों और संघर्ष करने वालों के बीच के अंतर को, उनकी असमानताओं और परिस्थितियों के बारे में बात कर रहे हैं? शायद ऐसा ही है, लेकिन उनका इशारा चुनौतियों से जूझने के अधिकार की ओर भी है - और यही तो मनुष्य की, उसकी जिजीविषा की पहचान है।


यूकेलेले वाद्य के साथ उनकी मद्धम आवाज़ गूंज रही है और फिर आती है सबसे सुंदर पंक्ति, 'उन्हें दिव्य जीवन की तलाश में सड़क पर चलते हुए देखो मानो लगता है जैसे किसी सोने की खान में कोई भिक्षुक' ....
लोग संभावनाओं और अवसरों से घिरे हुए हैं, लेकिन इससे अनजान हैं, वो आध्यात्मिक पहचान और आंतरिक शांति की तलाश में घूम रहें हैं जबकि वो सब कुछ तो उनके भीतर ही है, '... कस्तूरी कुंडलि बसै मृग ढूंढ़े बन माहि' पूरी सोने की खदान ईश्वर ने दी है और हम है कि अभी भिक्षा की आस में भटक रहे हैं।
गीत चल रहा है,'.... हो सकता है एक मार्ग से लक्ष्य पाने में बरसों लग जाये और वहीं दूसरे मार्ग से वो कुछ ही दिनों में मिल जाये ....'



गीत की यूट्यूब की लिंक - 



'देहरा... देहरा ... दून ...दून' की आवृत्ति के बिना अँग्रेजी में गीत के बोल - 

Many roads can take you there many different ways
One direction takes you years, another takes you days
Many people on the roads looking at the sights
Many others with their troubles looking for their rights
See them move along the road in search of life divine
Beggars in a goldmine
Many roads can take you there, many different ways
One direction takes you years, another takes you days

- अनिमेष

Comments

Popular posts from this blog

Pumpkin - The Unlikely Hero of the Kitchen

  भिंडी के पास रूप है, बैंगन के पास रंग और गोभी के पास जटिलता है, लेकिन कद्दू? उसके के पास ऐसा कुछ भी नहीं है जो पहली नज़र के प्यार को मजबूर कर दे - मामूली सा रंग, बेढब सा आकार और उस पर उबाऊपन की हद तक सादगी। खरीदने भी जाओ तो बोदे को थैले में सबसे नीचे रखना पड़ता है कि कहीं मुलायम टमाटर का वक्त से पहले कीमा ना बना दे। फ्रिज में घुसता नहीं है, आसानी से कटता नहीं; चमड़ी कुछ इस कदर मोटी कि कहीं नाजुक कलाइयों में मोच ना आ जाये, सो व्यवस्था देनी पड़ी - इसे महिलाएं नहीं काटेंगी, केवल पुरुष काटेंगे - चौके में रहकर भी जिसके ऐसे बगावती तेवर हो उसे अब क्या ही कहा जाये?

A Love Story Sent to the Stars The Voyager's Journey of Science and Love

 प्यार में गहरी डूब चुकी 27 साल की एक युवती के दिमाग की गहराइयों में क्या चल रहा होगा, ये जानने की उत्सुकता शायद किसी को भी हो सकती है। कार्ल ने बस दो दिन पहले ही एन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, दोनों की दोस्ती को कुछ बरस हो चुके थे, फिर एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करते करते एक दिन कार्ल ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे एन ने दिल की गहराइयों से मान भी लिया। दो दिन बाद प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में एन का EEG लिया गया, रिकॉर्डिंग लगभग एक घंटा चली। उस दौरान चेतन रूप में तो एन प्रकृति, दर्शन, संस्कृति, इतिहास जैसी बातों पर विचार करती रही पर अवचेतन में उसका दिमाग अभी भी उल्लास, उमंग और उत्साह वाली उसी अवस्था में था जो शायद किसी भी इंसान की ज़िंदगी में केवल एक ही बार आती है और ईईजी ने उसे पकड़ने में कोई गलती नहीं की। पूरी रिकॉर्डिंग को एक मिनट में 'कंप्रेस' कर, सोने का परत चढ़ी तांबे की एक डिस्क - गोल्डन रिकॉर्ड, में लिख दिया गया। 

Euphorbia - When Thorns Bloom Into a Crown

अगर कायदा यही है कि काटों भरे रास्ते पर चलकर ही ताजों को पाया जायेगा, तो विजेताओं की उस कतार में भी सबसे पहला नाम यूफोर्बिया का ही आयेगा; कंटीले बख्तरबंद को पहन, चुपचाप अपने संघर्षों से जूझता एक योद्धा, उसने खुद को स्त्रियोचित ख़ुशबुओं से नहीं सजाया, ना ... उस जैसे कठोर योद्धा पर तो उग्रता ही सजती है, प्रचंड उग्रता। उसने कोमल रंगों को अपना संगी नहीं बनाया, ना ... उस जैसा शूर तो बस वीरता के ही एक रंग में सजीला लगता है।